पशुपति पारस के इस्तीफे के बाद बिहार की सियासत तेज, राजद बोली- 'BJP का यह चरित्र रहा, मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं'

3/19/2024 1:08:49 PM

पटनाः राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की मानें तो पशुपति पारस एनडीए में सीट न मिलने से नाराज थे। वहीं, पशुपति पारस के इस्तीफे के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इस मुद्दे पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने बड़ा बयान दिया है।

'BJP का यह चरित्र रहा है कि मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भाजपा का यह चरित्र रहा है कि मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं। पशुपति पारस के साथ उन्होंने वो ही किया जो इससे पहले भी सहयोगियों के साथ किया है। पहले चिराग पासवान की पार्टी को तोड़ा और अब चिराग पासवान को अपने साथ लाए और चाचा को सड़क पर छोड़ दिया। सीट बंटवारे पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे का फार्मूला अंतिम दौर में है और जल्द इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

बता दें कि पशुपति पारस ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि 5-6 दिन पहले मैंने प्रेस वार्ता में कहा था कि मैं तब तक इंतजार करूंगा जब तक एनडीए सीटों की घोषणा नहीं करती। मैंने बहुत ईमानदारी से एनडीए की सेवा की। पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई। इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं।


 

Content Editor

Swati Sharma