"CM नीतीश कुमार के ईद-गिर्द घूमती है बिहार और देश की राजनीति"- परिवहन मंत्री शीला मंडल

Thursday, Jan 02, 2025-06:06 PM (IST)

पटना: बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि बिहार और देश की राजनीति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के ईद-गिर्द घूमती है। 

जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में शीला मंडल प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुई एवं उनके त्वरित समाधान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान शीला मंडल ने समस्त बिहारवासियों को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार और देश की राजनीति नीतीश कुमार के ईद-गिर्द घूमती है। हमारे नेता ने समाज के शोषित और वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा में शामिल किया है। बिहार की आधी आबादी भी नीतीश कुमार की कार्यशैली से खासा प्रभावित है। परिवहन विभाग जनहित की दिशा में निरंतर काम कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static