बि्हार चुनाव में राजनीतिक दलों ने जुटाया 185.14 करोड़ का चंदा जबकि खर्च किए 81.86 करोड़: ADR

6/6/2021 3:25:13 PM

 

पटनाः बि्हार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने 185.14 करोड़ का चंदा जुटाया है जबकि 503 प्रत्याशियों ने जीत के लिए 81.86 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसमें खास बात तो यह है कि केवल 2 राजनीतिक दलों माकपा और एआइएमआइएम ने तय समय-सीमा के अंदर खर्च का हिसाब जमा किया है।

दरअसल, गुरुवार को बिहार इलेक्शन वाच और एडीआर ने राजनीतिक दलों के द्वारा चुनाव खर्च का ब्योरा सार्वजनिक किया है। एडीआर के बिहार प्रमुख राजीव कुमार के अनुसार, राजद के अलावा अभी तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर इन 7 दलों ने भाकपा, लोजपा, रालोद, रालोसपा, जदयू (सेक्युलर), झामुमो और एनपीईपी ने खर्च का ब्योरा नहीं डाला है। वहीं सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग के तमाम सख्ती के बावजूद देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के अलावा 15 दलों ने हफ्ते भर से लेकर 128 दिन विलंब से खर्च का हिसाब जमा किया है।

बता दें कि आयोग के नियमानुसार, चुनाव लड़ने वाले सभी दलों को अपने चुनाव खर्च का हिसाब चुनाव की अंतिम तिथि से 75 दिनों के अंदर जमा करना होता है।
 

Content Writer

Nitika