CM नीतीश का सख्त रवैया, कहा- शराब पीते पकड़े जाने पर तत्काल बर्खास्त होंगे पुलिसकर्मी

2/16/2021 12:02:25 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब पीने वाले पुलिसकर्मियों के किलाफ सख्त रवैया अपना लिया है। उन्होंने सोमवार को निर्देश देते हुए कहा कि शराब पीते पकड़े जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासात्मक कार्रवाई करने और उन्हें तत्काल बर्खास्त करने का सोमवार को निर्देश दिया।

नीतीश ने पटना के एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प' में ‘मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग' की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य के पुलिसकर्मियों ने शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ली है, इसलिए यदि कोई पुलिसकर्मी शराब पीते पकड़े जाएं, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर उसे तत्काल बर्खास्त किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी ग्रामीण चौकीदारों को स्थानीय स्तर पर एक-एक चीज की जानकारी होती है, इसलिए गड़बड़ी पाए जाने पर ऐसे चौकीदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएं। उन्होंने कहा कि शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों को सजा भी दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि किसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई या किसे कितनी सजा मिली, इन सूचनाओं को प्रचारित किया जाए, ताकि गड़बड़ी करने वालों में भय पैदा हो। उन्होंने कहा कि इस विषय में भी जानकारी एकत्र करने की जरूरत है कि शराबबंदी के पूर्व शराब का कारोबार करने वाले लोग अब क्या काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचे।

उल्लेखनीय है बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है। बैठक में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static