बगहा: कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष निलंबित, जांच के लिए टीम गठित

2/4/2022 9:30:04 PM

 

बगहाः बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नौरंगिया थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा था। थाना अध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करने के पश्चात फिर उसे छोड़ दिया था। वहीं सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलने के पश्चात बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने द्वारा पूछे जाने के पश्चात थाना अध्यक्ष ने अपने बचाव में उक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को फिर से पकड़ा।

बता दें कि इसी मामले में थानाध्यक्ष को निलंबित कर बगहा पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही साथ मामले की विस्तृत जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है।
 

Content Writer

Nitika