सारण में शराब पीने से मौत मामले में कार्रवाईः मकेर थाना प्रभारी राजेश प्रसाद को किया गया निलंबित

1/21/2022 6:48:54 PM

छपराः बिहार में सारण जिले के अमनौर और मकेर थाना क्षेत्र में शराब पीने से हुई मौत के मामले में मकेर थाना प्रभारी राजेश प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मंगलवार और बुधवार को शराब पीने से हुई मौत के मामले में मकेर थाना प्रभारी राजेश प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, मकेर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर (जनता बाजार) गांव के चौकीदार गणेश मांझी को निलंबित करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जगदीशपुर (जनता बाजार) गांव में स्थानीय अवैध शराब कारोबारी से मिली भगत होने की जानकारी प्राप्त होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। उक्त गांव में एक अवैध शराब कारोबारी अपने दो कमरे के दुकाननुमा घर से अवैध शराब का कारोबार करता था, जहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी और देशी शराब, स्प्रीट सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी। पूरे मामले की जांच सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया है।

Content Writer

Ramanjot