Saran News: बैंक लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 4 लुटेरों को हथियार और पैसों के साथ दबोचा

Sunday, Jun 09, 2024-12:13 PM (IST)

छपरा: बिहार की सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने अमनौर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व बैंक लूट की घटना का उद्भेदन कर 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, कुछ कारतूस, लूट के दौरान प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटी गई रकम बरामद की गई है।

'2,40,005 रुपए बरामद'
सारण के पुलिस उपाधीक्षक राजकिशोर सिंह ने बताया कि लूट की घटना के बाद सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर मढ़ौरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेन पासवान के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। जिसके द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापामारी की जा रही थी। इसी दौरान एसआईटी टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में कुछ अपराधी अपराध की नीयत से खड़े है। सिंह ने बताया कि इस सूचना के आधार पर पहुंची एसआईटी की टीम ने वहां मौजूद चार अपराधियों को दो देशी कट्टा, कुछ कारतूस, लूट के दौरान प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लूटी गई रकम में से 2,40,005 रुपए बरामद किया।

मुख्य अपराधी पर 18 मामले पूर्व से दर्ज
घटना को आठ अपराधियों ने अंजाम दिया था, जिसमें से मुख्य अभियुक्त प्रीतम कुमार सहित जानू कुमार साह, मनीष कुमार राय और पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अन्य अपराधियों का नाम बताया गया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। अब तक गिरफ्तार अपराधियों में से मुख्य अपराधी प्रीतम कुमार पर सारण जिले के विभिन्न थानों में 18 मामले पूर्व से दर्ज है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static