कांग्रेस का हमला- विपक्षी विधायकों पर पुलिसिया कार्रवाई से सदन की गरिमा हुई तार-तार

3/25/2021 3:08:08 PM

पटनाः बिहार कांग्रेस ने आज कहा कि दो दिन पूर्व विधानसभा में विपक्षी दल के विधायकों के साथ की गई पुलिसिया कार्रवाई की घटना ने प्रदेश की गरिमा को तार-तार कर दिया है।

युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा की घटना से संविधान, लोकतंत्र और सदन की गरिमा तार-तार हुई है। पुलिस ने जिस तरह से महिला विधायकों की बर्बर पिटाई करने के साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है उसे देश ने देखा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर जिस तरह का दुर्व्यवहार और मारपीट की गई है वह अलोकतांत्रिक है।

कांग्रेस नेता ने नीतीश सरकार पर दमनकारी नीतियों का आरोप लगाया और कहा कि इस तानाशाही तथा अत्याचार का हिसाब जनता जरूर लेगी। सरकार चोर दरवाजे से बिहार सशस्त्र पुलिस संशोधन विधेयक को पारित कराकर प्रदेश में पुलिस का राज कायम करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार को कानून लाने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए थी।

Content Writer

Ramanjot