सड़क हादसे में मरे युवक को परिजनों ने दफनाया तो पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव, जानिए मामला

6/12/2021 6:32:56 PM

गयाः बिहार के गया जिले में सड़क हादसे में घायल हुए एक युवक की शुक्रवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने मृतक के शव को कब्र में दफना दिया, लेकिन इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कब्र खुदवाकर युवक की लाश को बाहर निकाला और अस्पताल भेज दिया।

दरअसल, मृतक सोनू के परिजनों ने उसे शनिवार को भुसुंडा के निकट मिट्‌टी में दफना दिया। जब पुलिस को भनक लगी तो वह मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाया और लाश को बाहर निकलवाया है। पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटना में सारी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम करवाना जरूरी है।

बता दें कि 10 जून की शाम गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसंडा इलाके में दो युवक सोनू चौधरी और उसका दोस्त जयकरण ठेले से सेव खरीद रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार टैंकर ने दोनों को कुचल दिया। वहीं गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से सोनू के परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए थे, लेकिन शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static