VIDEO: लड़कियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए पुलिस ने दी ट्रेनिंग, बेटियों को सुरक्षित रहने के लिए दिया गया प्रशिक्षण
Wednesday, Dec 18, 2024-03:38 PM (IST)
सहरसा: सहरसा के रमेश झा महिला कॉलेज में बालक और मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला कॉलेज की प्रिंसिपल उषा सिंह और एनसीसी के कमांडेंट सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं एनसीसी के सैकड़ों छात्राओं ने भी जोश के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया...शिवानी कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम से लड़कियों को पुलिस सेवा में जाने की प्रेरणा मिली है।