रूपेश हत्याकांडः पुलिस ने जहानाबाद-छपरा में दी दबिश, 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

1/29/2021 4:27:01 PM

 

पटनाः इंडिगो मैनेजर रूपेश हत्याकांड में फजीहत झेल रही पुलिस के हाथ अब सुराग लगने शुरू हो गए हैं। पुलिस के द्वारा जहानाबाद और छपरा में छापेमारी की गई। साथ ही 3 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस को सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) और फुटेज से कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर एसआइटी अब जहानाबाद में भी दबिश दे रही है।

दरअसल, रूपेश हत्याकांड की जांच में पुलिस मुख्यालय के 3 आइपीएस, आइजी, एसएसपी से लेकर एसपी के साथ 60 सदस्यीय टीम जुटी है। एसआइटी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि टेंडर से जुटे मामले की एसआइटी अभी जांच कर रही है। वह मामले में करीब 8 टेंडर की जांच कर चुकी है। 2 अन्य टेंडर मामलों की जांच करने के लिए गुरुवार की देर रात 4 सदस्यीय पुलिस टीम छपरा गई। गुरुवार को रूपेश के कुछ करीबियों को भी थाने बुलाया गया था।

वहीं एसआइटी ने दावा करते हुए कहा है कि 6 से अधिक बिंदुओं पर जांच की जा चुकी है। साथ ही उन्हें अब अहम सुराग मिले हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मामले का पर्दाफाश करेगी।
 

Nitika