फर्जी ID पर रेलवे आरक्षण टिकट बेचने वाले संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

9/22/2020 4:54:39 PM

जमुईः बिहार में जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र से सोमवार को फर्जी पहचान पत्र (आईडी) पर रेलवे आरक्षण टिकट बनाकर अनधिकृत रूप से बिक्री किए जाने के मामले में दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) इंस्पेक्टर भरत प्रसाद ने बताया कि चकाई में फर्जी आईडी पर बड़े पैमाने पर टिकट बना कर बिक्री किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। चकाई बाजार स्थित विनोद क्लॉथ स्टोर में रेलवे आरक्षण टिकट बुकिंग का भी कारोबार किया जा रहा था। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर चकाई पुलिस के सहयोग से उक्त दुकान में छापेमारी की गई।

छापेमारी में मौके से भारी संख्या में रेलवे आरक्षण टिकट एवं उससे संबंधित विभिन्न कागजात, कंप्यूटर, प्रिंटर और कई लोगों के आधार कार्ड जब्त किए गए हैं। प्रसाद ने बताया कि फर्जी आईडी पर रेलवे आरक्षण टिकट बना कर अनधिकृत रूप से बिक्री किए जाने को लेकर दुकान संचालक विनोद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।

Diksha kanojia