#MannKiBaat में बोले PM मोदी- छठ पूजा को लेकर शुरू हो गई होगी गंगा की सफाई

9/26/2021 12:20:26 PM

 

नई दिल्ली/पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार और पूर्व के अन्य हिस्सों में छठ का त्योहार मनाया जाता है। मुझे उम्मीद है कि नदी तटों की सफाई और घाटों की मरम्मत शुरू हो गई होगी।

पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी के सामूहिक प्रयास और सहयोग से अपनी नदियों को प्रदूषण मुक्त बना सकते हैं। नदियां साफ हो, पानी से भरी हो तो मन को सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को जारी रखना है। महात्मा गांधी ने स्वच्छता को आन्दोलन बनाया।

वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि सितंबर में आज की तारीख में बेहद खास दिन है और लोगों को इसको याद रखना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि यह दिन ऐसा है जो भारत की परम्पराओं से बहुत सुसंगत है। सदियों से जिस परम्पराओं से हम जुड़े हैं उससे जोड़ने वाला है। यह है ‘वर्ल्ड रिवर डे’ (World River Day) यानी ‘विश्व नदी दिवस’।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static