बिहार में वज्रपात से हुई मौतों पर PM ने जताया दुख, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा ने भी किया ट्वीट

6/26/2020 12:26:16 PM

पटनाः बिहार में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य लोग झुलस गए। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- 'बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।'

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि 'बिहार और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश और बिजली गिरने के कारण हुए जान-माल के नुकसान के बारे में जानकर मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।'

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मृतकों के परिजनों की मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'बिहार और उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर बिजली गिरने और भीषण बारिश के कारण कई लोगों के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस संकट की घड़ी में भाजपा के कार्यकर्ता स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करेंगे।

बता दें कि इससे पहले बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वज्रपात से हुई मौतों पर गहरा दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Edited By

Ramanjot