बिहार में आंधी और बिजली गिरने से 33 लोगों की मौत पर PM मोदी ने जताया दुख

5/21/2022 12:27:47 PM

नई दिल्ली/पटनाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं में 33 लोगों मौत पर दुख व्यक्त किया हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बिहार के कई जिलों में आंधी एवं बिजली गिरने की घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु से अत्यंत दुख हुआ है। ईश्वर शोक-संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटा है।''

बता दें कि आंधी एवं वज्रपात से भागलपुर में सात, मुजफ्फरपुर में छह, सारण और लखीसराय में तीन-तीन, मुंगेर और समस्तीपुर में दो-दो, जहानाबाद, खगड़िया, नालंदा, पूर्णिया, बांका, बेगूसराय, अररिया, जमुई, कटिहार और दरभंगा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।

Content Writer

Ramanjot