PM मोदी ने तेजस्वी से जाना लालू की तबीयत का हाल, कहा- मैंने डॉक्टरों से भी की थी बात

8/24/2021 2:46:50 PM

 

नई दिल्ली/पटनाः जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने जाति आधारित जनगणना के साथ-साथ तेजस्वी यादव से उनके पिता लालू यादव के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली।

दरअसल, बिहार के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बहुत आत्मीयता के साथ सभी लोगों से मुलाकात की। उन्होंने तेजस्वी यादव से पूछा कि अब लालू जी की तबीयत कैसी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लालू जब बीमार थे तो उन्होंने डॉक्टरों से बात कर उनके बारे में जानकारी ली थी। वहीं तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को लालू यादव की तबीयत के बारे में जानकारी दी। तेजस्वी ने बताया कि तबीयत पहले से सुधरी है लेकिन अब भी वे पूरी तरह से ठीक नहीं हैं।

बता दें कि जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस, हम, वीआईपी, एआईएमआईएम, माले, सीपीआई और सीपीएम के नेता भी मौजूद रहे। 

Content Writer

Nitika