पटना AIIMS में पहली बार Plasma थेरेपी शुरू, कोरोना संक्रमित मरीज का हुआ इलाज

7/6/2020 1:54:41 PM

पटनाः बिहार में कोरोना वैश्विक महामारी का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए बिहार में पहली बार प्लाजमा थेरेपी से इलाज शुरू हो गया है। यह इलाज सबसे पहले पटना एम्स में किया गया।

पटना एम्स ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ. नेहा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 डॉक्टरों की टीम ने बिहार में प्लाज्मा थेरेपी के द्वारा पहली बार किसी मरीज का इलाज किया है। आईसीएमआर से मंजूरी मिलने के बाद पटना एम्स में 36 साल के एक कोरोना मरीज का इलाज प्लाज्मा थेरेपी के जरिए किया गया। इस मरीज की स्थिति पहले से बेहतर है। उसे अभी भी आईसीयू में रखा गया है लेकिन जल्द ही उसे आईसीयू से बाहर लाया जाएगा।

बता दें कि प्लाजमा थेरेपी के लिए हर मरीज का इलाज किए जाने से पहले आईसीएमआर की अनुमति लेनी पड़ती है। उनके द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही मरीज की थेरेपी की जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static