Pipra Assembly Seat: पिपरा विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

9/17/2020 3:46:56 PM

पूर्वी चंपारण: बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक पिपरा विधानसभा सीट (Pipra Assembly Seat) है। पूर्वी चंपारण जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण (East Champaran) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

बता दें कि यह सीट तो साल 1977 से ही अस्तित्व में है लेकिन समय-समय पर परिसीमण के बाद इसकी सीमाएं परिवर्तित होती रहीं है। इस सीट पर पहली बार साल 1977 में विधानसभा के चुनाव हुए और सीपाआई के तुलसी राम ने जनता पार्टी के ब्रह्मदेव राम शास्त्री को हराया जबकि 1980 और 1985 में इस सीट से कांग्रेस के नंदलाल चौधरी विधायक चुने गए। 1990 और 1995 में जनता दल के शहदेव पासवान ने लगातार 2 बार कांग्रेस (Congress) के नंदलाल चौधरी को हराया। साल 2000 में राजद के सुरेंद्र कुमार चंद्र विधायक चुने गए। 2005 में इस सीट पर पहली बार बीजेपी (BJP) को जीत मिली और कृष्ण नंदन पासवान विधायक चुने गए। 2010 में यह सीट जनता दल यूनाइटेड (JDU) के खाते में गई और अवधेश प्रसाद कुशवाहा विधायक बने जबकि 2015 में एक बार फिर से यह सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में गई और श्याम बाबू प्रसाद यादव विधायक (MLA) बने। 

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के श्याम बाबू प्रसाद यादव ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कृष्ण चंद्र को 3 हजार 930 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुने गए। श्याम बाबू प्रसाद यादव को कुल 65 हजार 552 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे कृष्ण चंद्र को कुल 61 हजार 622 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे सीपीएम (CPM) के राज मंगल प्रसाद को कुल 8 हजार 366 वोट मिले थे।

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अवधेश कुमार कुशवाहा ने राजद (RJD) के सुबोध यादव को 11 हजार 887 वोटों से हराया और विधायक (MLA) चुने गए। अवधेश कुमार कुशवाहा को कुल 40 हजार 99 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे सुबोध यादव को कुल 28 हजार 212 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे सीपीएम (CPM) के राज मंगल प्रसाद को कुल 09 हजार 254 वोट मिले थे। 

विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो भारतीय जनता पार्टी के कृष्ण नंदन पासवान ने राजद के सुरेन्द्र कुमार चन्द्र को 10 हजार 479 वोटों से हराया और विधायक चुने गए। कृष्ण नंदन पासवान को कुल 43 हजार 239 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे सुरेन्द्र कुमार चन्द्र को कुल 32 हजार 760 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे एलजेपी (LJP) के विश्वनाथ पासवान को कुल 04 हजार 714 वोट मिले थे। 

इस सीट पर पिछले तीन विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में दो बार बीजेपी और एक बार जेडीयू (JDU) का कब्जा रहा है और इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जेडीयू गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। ऐसे में इस सीट पर एनडीए का पलड़ा फिलहाल भारी दिखाई दे रहा है। 

Nitika