निलंबित BJP नेता के खिलाफ पटना HC में याचिका दायर, मांझी को लेकर दिया था विवादित बयान

12/24/2021 11:12:14 AM

पटनाः पटना उच्च न्यायालय में गुरुवार को एक याचिका दायर कर भाजपा के निलंबित नेता गजेंद्र झा के खिलाफ उचित कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।

गौरतलब है कि झा ने हाल ही में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री माझी की ब्राह्मणों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उनकी जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। गया निवासी याचिकाकर्ता शहजादा कमर खान ने अपनी याचिका में कहा कि झा द्वारा जारी किया गया बयान सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ हिंसा भड़काने के बराबर है जिससे उनकी जान को खतरा है।

याचिकाकर्ता के वकील नजीब अहमद ने कहा कि इस तरह के बयान देने के लिए झा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। हालांकि मांझी के खिलाफ टिप्पणी के लिए झा को तुरंत भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। मांझी ने हाल ही में ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था।R

Content Writer

Ramanjot