बिहार के लोगों को गर्मी से मिलेगी निजात, अगले 24 घंटे में गरज के साथ होगी भारी बारिश

9/10/2020 6:09:39 PM

 

पटनाः बिहार में गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग के द्वारा अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके बाद लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी।

मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में मौसम में काफी बदलाव रहेगा। साथ ही उत्तर बिहार में मॉनसून की सक्रियता अधिक रहेगी। उत्तर पश्चिम भाग के एक या 2 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है।

वहीं मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर बिहार के अनेक स्थानों और दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है। इसके अतिरिक्त रामनगर में 7 सेंटीमीटर, सरैया में 5 सेंटीमीटर, रेवा घाट छपरा में 4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static