दिवाली-छठ पर पटना जाने वाले लोग न हो परेशान, अब इस ट्रेन में करवा सकते हैं रिजर्वेशन

10/30/2020 12:38:01 PM

 

नई दिल्ली/पटनाः दिवाली और छठ पर घर जाने वालों को अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। रेलवे के द्वारा त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का परिचालन किया गया है। उनमें नई दिल्ली से पटना के बीच ट्रेन संख्या 04410 भी शामिल है।

इस ट्रेन का परिचालन 23 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और यह ट्रेन 29 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर रवाना होती है। साथ ही अगले दिन सुबह 9 बजे पटना पहुंचती है। इस ट्रेन का यूपी के कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर स्टॉपेज है। यह ट्रेन बिहार के बक्सर, आरा और दानापुर में रुकेगी।

वहीं वापसी में इस ट्रेन का नंबर 04409 है। यह ट्रेन पटना स्टेशन से दोपहर 12 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5 बजे नई दिल्ली पहुंचती है। बता दें कि नवंबर के पहले हफ्ते में इस ट्रेन में एसी (AC) और स्लीपर क्लास (Sleeper Class) में रिजर्वेशन (Reservation) उपलब्ध है।

Nitika