कांग्रेस नेता Pawan Khera का PM मोदी पर तीखा हमला, कहा- "बंदूक और कनपट्टी उनकी....
Sunday, Nov 09, 2025-02:29 PM (IST)
Pawan Khera Statement on PM: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर उनके हालिया "कट्टा" (देशी पिस्तौल) वाले बयान को लेकर तीखा हमला करते हुए कहा कि बंदूक और कनपट्टी की भाषा भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मानसिकता को दर्शाती है, न कि बिहार या कांग्रेस की।
"किसी ने भी ऐसी बेतुकी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया"
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को बिहार में एक रैली के दौरान विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा था, "नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार एनडीए सरकार। पवन खेड़ा ने कहा, "देश के प्रधानमंत्री के मुंह से ऐसे शब्द सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ... किसी ने भी ऐसी बेतुकी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। यह बंदूक और कनपट्टी उनकी मानसिकता है, बिहार की नहीं।" कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी के हालिया "वोट चोरी" के आरोपों का भी समर्थन किया और भारतीय चुनाव आयोग (ECI) पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को चल रहे बिहार विधानसभा चुनावों के संचालन पर सवालों के जवाब देने होंगे। पवन खेड़ा ने कहा, "बिहार वोट चोरी नहीं होने देगा।"
राहुल गांधी ने भी भाजपा और चुनाव आयोग पर साथा निशाना
इससे पहले आज, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने "वोट चोरी" को लेकर भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा और कहा कि उनके पास और सबूत हैं और वे जल्द ही इसका खुलासा करेंगे। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर "वोट चोरी" हो रही है और दावा किया कि लोकतंत्र और "संविधान पर हमला हो रहा है"। पचमढ़ी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि लगभग 25 लाख वोट "चोरी" किए गए हैं, और कहा कि हर आठ में से एक वोट में हेराफेरी की गई है। "वोट चोरी स्पष्ट रूप से की गई है। पच्चीस लाख वोट चोरी हो गए हैं। आठ में से हर एक वोट चोरी हो गया है। डेटा देखने के बाद, मेरा मानना है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हुआ है। यह भाजपा और चुनाव आयोग की व्यवस्था है।"

