पटना के वकीलों ने झंझारपुर कांड के खिलाफ न्यायिक कार्य से खुद को रखा अलग

11/24/2021 6:08:42 PM

पटनाः बिहार के मधुबनी जिला स्थित झंझारपुर व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) अविनाश कुमार के साथ कथित रूप से पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अभद्र व्यवहार के विरोध में पटना जिला अधिवक्ता संघ के वकीलों ने दिन भर स्वयं को न्यायिक कार्यों से अलग रखा।

पटना जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई संघ की आपातकालीन बैठक में वकीलों ने घटना की कड़ी निंदा की और सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि लोकतांत्रिक मानदंडों एवं मूल्यों के संरक्षण के लिए पुलिस के कार्य एवं उसकी भूमिका फिर से तय की जाए ताकि न्यायालय के मान-सम्मान एवं गरिमा और विधि सेवा करने वाले वकील सुरक्षित एवं संरक्षित रहें।

वकीलों ने न्यायाधीश के साथ घटित घटना की यथाशीघ्र जांच कर दोषियों को दंडित किए जाने की भी मांग की। इसके साथ ही वकीलों ने घटना के विरोध में सांकेतिक रूप से आज 23 नवंबर को अपने आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखने का भी निर्णय लिया। आज की आम सभा मे पारित प्रस्तावों की प्रति पटना उच्च न्यायालय एवं अन्य संबंधित न्यायालय एवं कार्यालयों को भेजे जाने का भी निर्णय लिया।

Content Writer

Diksha kanojia