गांधी सेतु पर धू-धूकर जली यात्री बस, चालक की सूझबूझता से टला बड़ा हादसा। Patna Gandhi Setu Burning Bus
Saturday, Jan 11, 2025-02:44 PM (IST)
Patna Gandhi Setu Burning Bus: बिहार के दरभंगा से पटना जा रही एक यात्री बस शनिवार सुबह अचानक विकराल आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगी। बस में लगी आग से यात्रियों में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन के पास हुआ। बस दरभंगा से पटना के गांधी मैदान जा रही थी। बस में बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे। बस में जैसे ही धुआं निकलना शुरू हुआ तो बस चालक ने सूझबूझता दिखाते हुए सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल दिया। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जान माल का नुक्सान नहीं हुआ। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।