सुशांत सिंह राजपूत केसः जांच के लिए पटना सिटी SP विनय तिवारी मुंबई रवाना

8/2/2020 2:05:28 PM

 

पटनाः सुशांत सुसाइड मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस टीम का नेतृत्व पटना (मध्य) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनय तिवारी करेंगे। विनय तिवारी मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।

बिहार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुशांत द्वारा जिन सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा था, उनमें से कोई भी उनके नाम पर पंजीकृत नहीं था। उनमें से एक उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी के नाम पर पंजीकृत था। अब हम कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) पर नजर रख रहे हैं।

वहीं बिहार पुलिस ने बताया कि हम सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन (जिसकी मृत्यु सुशांत की मृत्यु से कुछ दिन पहले हुई थी) के परिवार से भी पूछताछ करेंगे। उन्होंने बताया कि फोन पर उनसे जुड़ने की लगातार कोशिशों के बाद भी हम कोई संपर्क स्थापित करने में विफल रहे हैं।

Nitika