पटना AIIMS के डॉक्टरों का अल्टीमेटम- मांगें पूरी न होने पर 14 अगस्त से करेंगे हड़ताल

8/10/2020 4:01:06 PM

 

पटनाः बिहार में जहां एक तरफ कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ संकट की इस घड़ी में बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना एम्स के डॉक्टरों अनिश्चितकालीन हड़ताल करने जा रहे हैं।

13 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम
पटना एम्स के डॉक्टरों ने 14 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इस बारे में एम्स प्रबंधन को जानकारी दे दी है। साथ ही उन्होंने अपनी मांगें पूरी करने के लिए 13 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर 13 अगस्त तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह 14 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

कोरोना वारियर्स के तौर पर 24 घंटे किया काम
वहीं डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा कि उन्हें कोरोना महामारी की स्थिति और इसकी भयावहता के बारे में अच्छी तरह से अनुभव है। कोरोना वारियर्स के तौर पर उन्होंने लगातार 24 घंटे काम किया है लेकिन उनकी तैनाती को लेकर जो नया फैसला लिया गया है, वह उन्हें कभी भी मंजूर नहीं है।

अस्पताल प्रशासन के इस फैसले का कर रहे विरोध
बता दें कि एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स अस्पताल प्रशासन के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं, जिसमें यह कहा गया है कि एम्स के डॉक्टरों को राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज में तैनात किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static