गया रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन के नीचे आने से यात्री और आरपीएफ ने महिला की बचाई जान, Video देख कांप उठेगी रूह!
Tuesday, Feb 18, 2025-03:43 PM (IST)
गया: गया जंक्शन (Gaya Junction) पर आपाधापी और चढ़ने- उतरने के दौरान कई लोगों की जान चली जाती है। ऐसी एक घटना गया जंक्शन पर हुई, जहां चलती ट्रेन से उतरने के दौरान वह प्लेटफार्म पर गिर गई और ट्रेन और प्लेटफार्म के गैप में जाने लगी।