चिराग को मिली Z सिक्योरिटी पर बोले पशुपति पारस- सुरक्षा तो इंदिरा गांधी को भी मिली थी, लेकिन उनकी हत्या हो गई
Wednesday, May 10, 2023-05:51 PM (IST)

हाजीपुरः केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने अपने भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) को लेकर बड़ा बयान दिया है। चिराग पासवान को जेड सिक्योरिटी दिए जाने को लेकर जब मीडिया ने पशुपति पारस से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जेड सिक्योरिटी का कोई मतलब नहीं है, सुरक्षा तो इंदिरा गांधी को भी मिली थी, लेकिन उनकी हत्या हो गई थी।
"सिक्योरिटी एक दिखावा है"
दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर का दौरा करने के लिए पहुंचे थे, जहां सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने चिराग पासवान के जेड सुरक्षा को लेकर कहा कि जेड प्लस सुरक्षा नेताओं के लिए जान का जंजाल होता है। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी एक दिखावा है, इसका कोई मतलब नहीं है। नेता को सुरक्षा मिलना इसका कोई मतलब नहीं है, जो जिम्मेवारी मिला है अगर वह पूरा नहीं होगा तो जनता में शिकायत जाएगा।
"जब तक राजनीति में रहेंगे तब तक एनडीए में रहेंगे"
वहीं एनडीए में जाने के सवाल पर पशुपति पारस ने कहा कि पूरा देश जान रहा है कि वे शुरू से ही एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं। मैंने हमेशा कहा है कि जब तक राजनीति में जिंदा रहेंगे तब तक एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे।