DMCH से पारस अस्पताल में शिफट करने पर बोले पप्पू यादव- आखिर यह कौन-सा खेल चल रहा है?

5/14/2021 5:41:01 PM

 

पटनाः पप्पू यादव को इलाज के लिए गुरुवार को दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल भेजा गया। इसके बाद अब वहां पर भी जांच की व्यवस्था न होने पर निजी पारस अस्पताल लाया गया। इसे लेकर पप्पू यादन ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है।

पप्पू यादन ने ट्वीट कर लिखा कि कल मुझे बेहतर उपचार के नाम पर वीरपुर जेल से DMCH दरभंगा लाया गया। वहां जांच की भी व्यवस्था नहीं है तो निजी अस्पताल पारस हॉस्पिटल लाया गया। आखिर यह कौन-सा खेल चल रहा है? मधेपुरा में 800 करोड़ में मेडिकल कॉलेज अस्पताल बना, क्या वहां भी सुविधा नहीं थी, जो मौत का कुंआ DMCH भेज दिया। वहीं जाप ने अपने फेसबुक पेस पर पप्पू यादव को अस्पातल ले जाते की वीडियो शेय की। साथ ही लिखा कि सरकारी व्यवस्था देखिए? माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव जी का सवा महीने पहले ऑपरेशन हुआ है। ऐसे में उनको कुछ हो जाता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

बता दें कि 32 साल पुराने अपहरण मामले में सुपौल जिले के वीरपुर जेल में बंद जाप के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव को इलाज के लिए मधेपुरा कोर्ट ने बाहर ले जाने की अनुमति दी थी। भूख हड़ताल र

Content Writer

Nitika