मधेपुरा के आलमनगर में हुई हत्या को लेकर पीड़ित परिजनों से मिले पप्पू यादव, दिया SIT जांच का भरोसा

12/18/2021 5:30:38 PM

मधेपुराः जन अधिकार पार्टी (जाप) सुप्रीमो पप्पू यादव शुक्रवार देर रात मधेपुरा के आलमनगर थाना क्षेत्र स्थित बरगांव पहुंचे। उन्होंने चुनावी रंजिश को लेकर हुई फायरिंग में मारे गए दो लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को मामले की SIT जांच करवाने का भरोसा दिलाया।

पप्पू यादव ने मृतक वार्ड सदस्य उमीदवार समेत दोनों मृतकों के परिजनों से मिलकर कहा कि आपको जल्द न्याय मिलेगा और आरोपी जेल जाएंगे। पप्पू यादव ने एसपी को फोन कर कहा कि हम मामले में SIT जांच चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हम मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से भी मुलाकात करेंगे। इस घटना में कोई राजनीति नहीं होने देंगे।

बता दें कि मधेपुरा में बीते दिनों चुनावी रंजिश को लेकर मुखिया ललिता देवी के पति बीरेंद्र सिंह ने गांव में अंधाधुंध फायरिंग करवा दी, जिसमें वार्ड सदस्य उम्मीदवार सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है।

Content Writer

Ramanjot