पटना में वार्ड सचिवों के धरने में शामिल हुए Pappu Yadav, बोले- पक्ष और विपक्ष ने इनको मिलकर ठगा

Tuesday, Sep 26, 2023-11:21 AM (IST)

पटना: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव सोमवार को गर्दनीबाग में वार्ड सचिवों के धरने में शामिल हुए। इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के 42% युवा बेरोजगार हैं। सभी सरकारों ने पंचायत वार्ड सचिवों को ठगा हैं। देश और प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर हैं। उस परिस्थिति में वार्ड सचिवों के साथ सरकार ने नाइंसाफी की है।

'वार्ड सचिवों को पक्ष-विपक्ष ने मिलकर ठगा' 
पप्पू यादव ने कहा कि वार्ड सचिवों को सत्ता पक्ष और विपक्ष सबने मिलकर ठगा है। सरकार के प्रतिनिधि सिर्फ वार्ड सचिवों को आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी वार्ड सचिवों को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर लड़ाई लड़ेगी। आगे पप्पू यादव ने वार्ड सचिवों से आह्वान किया कि "अगर आपकी बात सरकार नहीं सुनती है तो आगामी चुनावों में ये वार्ड सचिव सरकार का पुरजोर विरोध करेगी।

PunjabKesari

पप्पू यादव ने सरकार से की ये अपील
जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सभी 1 लाख 14 हजार वार्ड सचिवों के साथ वार्ता कर उन्हें न्याय दिलाए। एक लाख चौदह हजार लोगों से चार साल काम करा कर हटाना उनके साथ नाइंसाफी हैं। सरकार इनकी नौकरी को स्थाई करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static