पप्पू यादव कांग्रेस के उम्मीदवार नहीं, पूर्णिया से बीमा भारती ही इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी: बिहार कांग्रेस प्रवक्ता

4/4/2024 1:52:00 PM

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): पप्पू यादव के पूर्णिया से नामांकन करने को लेकर बिहार कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नहीं हैं। 

"कांग्रेस पार्टी का एक-एक वर्कर बीमा भारती को जिताएगा"
राजेश राठौड़ ने आगे कहा कि कांग्रेस के कोटे में जो 9 सीट आई है उसमें पूर्णिया नहीं है। बीमा भारती ही INDIA गठबंधन की साझा प्रत्याशी हैं इसलिए कांग्रेस पार्टी का एक-एक वर्कर, एक-एक कार्यकर्ता बीमा भारती को जिताएगा। 

राजद ने बीमा भारती को बनाया उम्मीदवार 
बता दें कि पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद ने बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने आज यानि गुरुवार को स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में पूर्णिया से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा...बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह कांग्रेस के साथ हमेशा रहेंगे।

Content Writer

Ramanjot