पप्पू यादव ने RRB NTPC के छात्रों से की मुलाकात, कहा- अब छात्रों के साथ नाइंसाफी सहन नहीं होगी

1/25/2022 2:20:30 PM

 

पटनाः बिहार में आज जाप सुप्रीमो पप्पू यादव आरआरबी एनटीपीसी के छात्रों से मुलाकात के लिए राजेंद्र नगर स्थित कॉलेज ऑफ कॉमर्स पहुंचे। उन्होंने कहा कि अब छात्रों के साथ नाइंसाफी सहन नहीं होगी। लाठीचार्ज की हम निंदा करते हैं।

पप्पू यादव ने साफ कहा कि सरकार फॉर्म भरने के नाम पर करोड़ों अरबों रुपए जमा कर लेती है। छात्र कर्ज लेकर पढ़ाई करते हैं। उसके बाद अनियमितता कर घोटालेबाजी की जाती है। ऐसे में प्रशासन के द्वारा यह कार्रवाई ठीक नहीं है।

बता दें कि पटना शहर में हजारों लोगों के ट्रेन की पटरियों पर खड़े होकर विरोध-प्रदर्शन के कारण सोमवार को यहां कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा या उनके मार्ग बदलने पड़े। कई घंटों तक रेल यातायात बाधित रहने के बाद सोमवार रात 10 बजे के बाद बहाल हो पाया। पुलिस ने रेलवे ट्रैक को खाली करवाया। इस संबंध में 4 लोगों को गिरफ्तार किया।

Content Writer

Nitika