पप्पू यादव ने नीतीश को दी चुनौती, कहा- अगर 15 वर्षों में काम किए हैं, तो अकेले लड़ें चुनाव

9/15/2020 1:16:38 PM

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। इसी बीच जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर सीएम ने 15 वर्षो में काम किए हैं, तो अकेले चुनाव लड़ें।

पप्पू यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नीतीश कुमार अकेले चुनाव नहीं लड़ सकते, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने 15 वर्षों में न युवाओं को रोजगार दिए और न ही गरीबी दूर की। शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था में भी कोई सुधार नहीं हुआ।

पप्पू यादव ने सरकार से मांग की है कि मनरेगा को किसानों के खेतों तक पहुचांया जाए और इस योजना में कार्य करने वाले मजदूरों का भत्ता बढ़ाया जाए। उन्होंने वादा किया कि अगर हमारी पार्टी सत्ता में आई तो किसानों को मनरेगा से जोड़ेंगे और बिहार को पर्यटन का केंद्र बनाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static