Road Accident: कटिहार में ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Tuesday, Feb 27, 2024-10:33 AM (IST)

कटिहार: बिहार में कटिहार जिले के नगर सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही इलाके में तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।      

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि ललियाही इलाके में तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार की मौत हुई है। मृतक की शिनाख्त स्थानीय सुनील कुमार के रूप में की गई हैं। इस बीच हादसे से आक्रोशित लोगों ने कटिहार-मनिहारी सड़क जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन और नारेबाजी की।

परिजन मोहन सिंह बताते हैं कि मौत की यह कोई पहली घटना नहीं हैं, इससे पहले भी कई लोगों की जान सड़क हादसे में जा चुकी हैं और कई हादसे की वजह से ताउम्र परेशानियां झेल रहे हैं। कटिहार के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं। आवागमन बहाल कराया गया हैं। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static