कोरोना संक्रमितों के लिए राहत भरी खबर, बेगूसराय में एक साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट शुरू

4/22/2021 12:01:30 PM

 

बेगूसरायः बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बेगूसराय जिला प्रशासन ने अच्छी पहल करते हुए एक साल से बंद पड़े निजी ऑक्सीजन प्लांट को दोबारा शुरू करवाया है। इस प्लांट से प्रतिदिन लगभग 400 से अधिक सिलेंडर रिफिलिंग का काम हो रहा है। वहीं इससे अब जिले में ऑक्सीजन की परेशानी नहीं होगी।

दरअसल, बेगूसराय जिले के देवना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सोनी इंटरप्राइजेज नाम का ऑक्सीजन प्लांट पिछले साल फरवरी में बंद कर दिया गया था। बिजली विभाग की ओर से इस प्लांट की शिकायत की गई थी, जिसके बाद इसे बंद करवा दिया गया था. फिलहाल, यहां कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे हैं. ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति कम न पड़े।

बता दें कि ऑक्सीजन उत्पादन शुरू होने से बेगूसराय सहित बिहार के कई जिलों को इसका लाभ मिलेगा। कोरोना महामारी के बीच पिछले कुछ दिनों से पटना सहित कई जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी हो गई थी। बिहार में ऑक्सीजन उत्पादन का सिर्फ मुजफ्फरपुर पटना और बेगूसराय में प्लांट था।
 

Content Writer

Nitika