रोहतास: 150 साल से अधिक पुराने धूप घड़ी की चोरी, मॉर्निंग वॉक पर गए लोग हुए दंग

2/9/2022 5:57:13 PM

 

डेहरी आन सोनः बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में साल 1871 में निर्मित धूप घड़ी को चोरी हो गई है। शहर में बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक को गए लोग घड़ी के प्लेट के चोरी को देख दंग रह गए। इस धरोहर के चोरी होने से शहरवासी आक्रोशित है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर तहकीकात कर रही है।

बताया जाता है कि साल 1871 में सोन नहर प्रणाली के निर्माण के समय को बने सिंचाई यांत्रिक कर्मशाला में कार्यरत कर्मियो और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के छात्रों को समय देखने का काम आता था। यह घड़ी अभी भी स्थानीय लोगो के समय देखने में काम आती थी। राजकीय इकलौती ऐसी घड़ी है जिससे सूरज के प्रकाश के साथ-साथ समय का पता चलता है।

वहीं जिला प्रशासन ने इस घड़ी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजा था। सिंचाई यांत्रिक कर्मशाला के सामने चबूतरे पर स्थापित धूप घड़ी में रोमन और हिंदी में अंक अंकित है। इस पर सूर्य के प्रकाश से समय देखा जाता था। इसी के चलते इसका नाम धूप घड़ी रखा गया था।
 

Content Writer

Nitika