बिहार में तेजी से बढ़ रहा ब्लैक फंगस का प्रकोप, पटना में एक दिन में मिले 90 नए मरीज

5/25/2021 1:46:47 PM

पटनाः बिहार में कोरोना के बीच अब ब्लैक फंगस का प्रकोप भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पटना जिले में एक दिन में इस बीमारी से पीड़ित 90 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 297 हो गई है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को पटना एम्स के ओपीडी में ब्लैक फंगस 60 मरीज पहुंचे। जिनमें से 15 मरीजों को जांच के बाद भर्ती कर लिया गया। वहीं पटना के आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस 30 नए मरीज मिले। डॉक्टरों ने जांच के बाद 5 मरीजों को भर्ती कर लिया और बाकी 25 को मरीजों को दवा देकर वापस भेज दिया गया।

बता दें कि पटना एम्स में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 62 और आईजीआईएमएस में 69 हो गई।आईजीआईएमएस में भर्ती 69 मरीजों में 14 कोरोना पॉजिटिव हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ब्लैक फंगस के इलाज के लिए बने वार्ड में बेड की संख्या बढ़ा दी गई है।

Content Writer

Ramanjot