तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के CM के बयान पर कुशवाहा की प्रतिक्रिया- हमारा ध्यान 2024 के लोकसभा चुनाव पर

12/14/2022 5:17:31 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): जदयू के पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान से अलग राय प्रकट की है। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल 2025 के विधानसभा चुनाव की कोई बात नहीं है। हमारा पूरा ध्यान 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर है।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा का चुनाव हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे। फ़िलहाल विधानसभा चुनाव की बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ही कहा था कि अगले विधानसभा चुनाव का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे। उनके इस बयान से उपेंद्र कुशवाहा ने मतभिन्नता जाहिर की है। उन्होंने यह भी कहा कि राजद और जदयू का विलय नहीं हो रहा हैं। ऐसा होना जदयू के लिए आत्मघाती कदम होगा।

वहीं कुशवाहा ने जदयू को करोड़ों गरीब-पिछड़ों के अरमानों की पार्टी करार देते हुए कहा कि इन दोनों दलों के विलय की कोई चर्चा नहीं है। ऐसा कुछ भी होना आत्मघाती होगा। उन्होंने साफ तौर पर अगले विधानसभा चुनाव का नेतृत्व तेजस्वी यादव को सौंपने पर भी नाखुशी जाहिर की।

Content Editor

Swati Sharma