बिहार में खुलेंगे अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू हाई स्कूल, CM नीतीश ने दिया आदेश

10/10/2021 10:21:34 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय खोलने का आदेश दिया।

"छात्रावास का निर्माण कार्य तेजी से करें पूर्ण"
नीतीश कुमार ने शनिवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सभी जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय खोलने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास निर्माणाधीन हैं, उनका निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। 

"प्रोत्साहन राशि का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश" 
मुख्यमंत्री ने अन्य पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजनाओं के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं की बकाया छात्रवृत्ति अथवा प्रोत्साहन राशि का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावासों, जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावासों, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्रों, अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालयों, अनुसूचित जाति- जनजाति छात्रावासों के साथ-साथ सभी अल्पसंख्यक छात्रावासों में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन क्लास अथवा कोचिंग की सुविधा प्रारंभ की जायेगी इसके लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Content Writer

Ramanjot