अब CM आवास में नहीं बनेगा ‘वेंटिलेटर युक्त अस्पताल‘, PMCH के अधीक्षक ने वापस लिया आदेश

7/8/2020 10:28:09 AM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर वेंटिलेटर युक्त अस्पताल की स्थापना के प्रस्ताव संबंधी पत्र के मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल) के अधीक्षक ने इस संबंधी आदेश वापस ले लिया है।

पीएमसीएच के अधीक्षक द्वारा मंगलवार को पत्र लिखा गया था। वायरल हुए पत्र में कहा गया था कि स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में मुख्यमंत्री के आवास पर वेंटिलेटर युक्त अस्पताल के संचालन के लिए पीएमसीएच के डॉक्टरों एवं नर्सों को मुख्यमंत्री आवास पर अलग-अलग भागों में प्रतिनियुक्त किया जाता है।

हालांकि, पीएमसीएच अधीक्षक विमल कारक ने मंगलवार शाम इस संबंधी आदेश को वापस लेते हुए मीडिया से कहा कि ऐसी व्यवस्था वहां आवश्यकता पड़ने की स्थिति के लिए की गई थी, पर आपसी विचार-विमर्श के बाद सहमति बनी कि मुख्यमंत्री आवास पर किसी डॉक्टर अथवा नर्स को नहीं भेजा जाएगा और उस आदेश को रद्द करने का निर्णय लिया गया।

बता दें कि नीतीश कुमार की भतीजी में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से सारा परिवार होम क्वारंटाइन हो गया है।

Nitika