लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग का बड़ा एक्शन, बिहार के गृह सचिव को पद से हटाने का दिया आदेश

3/18/2024 4:41:05 PM

नई दिल्ली/पटनाः लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने चुनाव मशीनरी की निष्पक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दरअसल, आयोग ने बिहार समेत 6 राज्यों के गृह सचिव बदलने का आदेश दिया है।

सूत्रों के अनुसार, आयोग ने बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड और झारखंड की सरकारों को उनके मौजूदा गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है। इनकी जगह आयोग की निगरानी में दूसरे अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश सरकारों को उनके सामान्य प्रशासनिक विभागों के सचिवों को भी बदलने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

जानिए कौन हैं बिहार के गृह सचिव? 
बता दें कि बिहार के गृह सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ हैं, जो 1991 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। एस सिद्धार्थ वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव भी हैं। उन्होंने मुजफ्फरपुर, भोजपुर, औरंगाबाद आदि जिलों में डीएम के तौर पर अपनी सेवा दे चुके हैं। बिहार सरकार के कई विभागों में भी उन्होंने वरीय पदों पर अपनी सेवा दी है। 


 

Content Writer

Ramanjot