विधानसभा की घटना के लिए माफी मांगे नीतीश, वरना 5 साल तक करेंगे सदन का बहिष्कारः तेजस्वी

3/25/2021 10:12:39 AM

पटनाः बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने और विपक्ष के सभी विधायकों ने यह तय किया है कि जब तक बर्बर पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी तथा मुख्यमंत्री सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेते तब तक पूरा विपक्ष पांच वर्ष तक सदन का बहिष्कार करेगा।

तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि कल जो कुछ भी विधानसभा में हुआ वह सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर हुआ। इसके लिए देश नीतीश कुमार को कोस रहा है लेकिन उनको शर्म नहीं आ रही है। उन्हें मजा आ रहा होगा जब उनकी पुलिस महिला विधायकों की साड़ी खोल रही थी और अभद्र भाषा के साथ ही महिलाओं को बाल पकड़कर घसीटा जा रहा था।

प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि विपक्षी विधायकों को बर्बर तरीके से पीटकर पुलिस के सहारे पुलिस विधेयक पारित कराया गया। नीतीश कुमार की सरकार ने जो कलंक की परंपरा शुरू की है उसका खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में महिला विधायकों की बर्बर पिटाई गालियां और उनके साथ दुर्व्यवहार को वक्त कभी भी नहीं भूलेगा।

Content Writer

Ramanjot