शराबबंदी के मुद्दे पर सरकार का घेराव करेगा विपक्ष, मद्य निषेध-निबंधन विभाग का बजट अनुदान मांग होगा पेश

3/17/2023 1:03:35 PM

 

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार विधानमंडल बजट सत्र की आज 12वीं बैठक है। आज के दिन सदन के अंदर मद्य निषेध और निबंधन विभाग का बजट अनुदान मांग पेश किया जाएगा।

इसे लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार चाहती है कि पूर्ण रूपेण शराबबंदी हो। उसमें हमारा और आपका सहयोग चाहिए। भाजपा वाले जहां इनकी सरकार हैं, वहां से सप्लाई हो रही है। बिहार हित में शराबबंदी कानून सफल है। शराबबंदी कानून को लेकर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सफल तो है लेकिन माफिया और पदाधिकारी की मिलीभगत से अभी भी कई जगह शराब मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शराब कानून सफल तो है लेकिन माफिया और पदाधिकारी मिलीभगत से हो रहा है।

वहीं कांग्रेस विधायक ने कहा कि सीएम नीतीश से पूरी उम्मीद है कि शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि इसको लेकर पत्र भी लिखा हूं, अभी भी शराब माफिया और पदाधिकारी की मिलीभगत से शराब बिहार में हर जगह तो मिल रहा है। इस पर समीक्षा करके कार्रवाई होनी चाहिए।
 

Content Writer

Nitika