जहरीली शराब कांड को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

3/23/2022 3:23:36 PM

 

पटनाः बिहार में जहरीली शराब कांड को लेकर विधानसभा में आज विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी गई।
PunjabKesari
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले), राष्ट्रीय जनता दाल (राजद) और कांग्रेस सदस्यों के कार्यस्थगन प्रस्तावों को अस्वीकार करते हुए शून्यकाल की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया। लेकिन, पूरे विपक्ष ने जहरीली शराब कांड को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
PunjabKesari
भाकपा-माले सदस्य सत्यदेव राम और कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने विपक्ष के अन्य सदस्यों के साथ सदन का ध्यान इस त्रासदी की ओर आकर्षित करने का प्रयास करते हुए कहा कि हाल ही में राज्य में नकली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत हुई है। इतना ही नहीं मृतकों का पोस्टमॉर्टम भी नहीं किया गया। इस मुद्दे पर सरकार से जवाब की मांग कर रहे विपक्षी सदस्य सदन के बीच में आकर शोरगुल करने लगे।
PunjabKesari
हालांकि सभाध्यक्ष के अनुरोध के बाद वे अपनी सीट पर लौट गए। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार कल के लिए सूचीबद्ध गृह विभाग से संबंधित अपने जवाब के दौरान इस मुद्दे पर अपनी टिप्पणी देगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static