बजट पेश होने से पहले विपक्ष का हंगामा, तेजस्वी ने फिर मैट्रिक का प्रश्नपत्र लीक होने का किया दावा

2/22/2021 11:42:38 AM

 

पटनाः बिहार विधानसभा में आज पहली बार उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के द्वारा बजट पेश किया जाएगा। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में फिर से मैट्रिक का प्रश्नपत्र लीक होने का दावा किया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में मैट्रिक परीक्षा मजाक बनकर रह गई है। सीबीएसई के पैटर्न पर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा करवाने का दावा करती है लेकिन हर दिन प्रश्न पत्र लीक हो रहा है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से मांग करते हुए कहा कि इस मामले पर कार्य स्थगन स्वीकार करते हुए सरकार से जवाब दिलवाया जाए। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष के इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही शुरू हो गई है। प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही के दौरान भी विपक्ष का हंगामा जारी है।

बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव के द्वारा सोशल साइंस का प्रश्न पत्र लीक होने का दावा किया गया था। उस समय भी विपक्ष ने सदन में सरकार से जवाब मांगा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static