"बिहार में सुशासन की सरकार", मंत्री शीला मंडल ने कहा- सिर्फ दिशाहीन राजनीति करते हैं विपक्ष के लोग

Thursday, Jul 18, 2024-01:39 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): जदयू कार्यालय में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया था। इस जनता दरबार में जदयू कोटे के दो मंत्री रत्नेश सदा एवं शीला मंडल जनता की फरियाद सुनने के लिए बैठे। इस दौरान  बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मंत्री शीला मंडल ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है, विपक्ष के लोग सिर्फ दिशाहीन राजनीति करते हैं। 

नीतीश नहीं होते तो तेजस्वी की पहचान नहीं होती- रत्नेश सदा
वहीं मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि जो भी अपराधी घटना को अंजाम देते है तो सरकार उनके ऊपर कार्रवाई भी करती है। मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले का निष्पादन हो गया है। अपराधी सलाखों के पीछे चले गए हैं। तेजस्वी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कमजोर बताए जाने पर मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि मुख्यमंत्री को लोग जब-जब कमजोरी समझे हैं तब तक मुख्यमंत्री मजबूती के साथ उभरे हैं यदि नीतीश कुमार नहीं होते तो तेजस्वी यादव की पहचान बिहार में नहीं होती। 

शीला मंडल ने भी कहा कि सरकार हर अपराधी को पकड़ने के लिए काम करती है बिहार में सुशासन की सरकार है और सरकार अपना काम करने पर विश्वास करती है विपक्ष के लोग सिर्फ दिशाहीन राजनीति करते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static