बहिष्कार की घोषणा के बाद विपक्ष के सदस्य सदन में तो आए लेकिन अपनी मांग पर अड़े रहे

7/28/2021 4:03:07 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा के चल रहे मॉनसून सत्र का मंगलवार को बहिष्कार करने की घोषणा के बाद आज विपक्ष के सदस्य सदन में तो आए लेकिन अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे और बाद में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस विषय पर चर्चा के आश्वासन के बाद ही सभा की कार्यवाही शुरू होने दी।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राजद के ललित यादव ने पिछले बजट सत्र में विधायकों के साथ हुई मारपीट की घटना पर सदन में चर्चा कराने की मांग की। सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने उनसे प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया लेकिन यादव नहीं माने और उन्होंने कहा कि तत्काल सभा की कार्यवाही स्थगित कर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई जाए।

वहीं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने यादव की बातों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आसन से आग्रह किया जाता है न कि आसन को निर्देश दिया जाता है। इस पर यादव ने कहा कि वह आसन से अनुरोध ही कर रहे हैं। आसन पूरे सदन का अभिभावक है, वह उनसे आग्रह कर रहे हैं कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक तुरंत बुलाई जाए और चाहे उसमें जो भी निर्णय हो।

Content Writer

Nitika