नाराज विपक्षी सदस्यों ने विधानमंडल परिसर में की अपनी अलग कार्यवाही

3/24/2021 6:00:03 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा में हंगामे के बाद मंगलवार को पुलिस बुलाए जाने से नाराज विपक्षी सदस्यों ने आज कार्यवाही में भाग न लेकर विधानमंडल परिसर में अपनी कार्यवाही की।

मुख्य विपक्षी राजद के विधायक भूदेव चौधरी को प्रतीकात्मक रूप से कार्यवाही को संचालित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के रूप में आसन की जिम्मेवारी सौंपी गई। परिसर में विपक्षी सदस्यों द्वारा बुलाई गई बैठक अपने आप में अनोखी थी। यहां आसन की कुर्सी पर जहां विपक्ष के सदस्य को बैठाया गया। वहीं सरकार की ओर से कोई भी मौजूद नहीं रहा। यह पहली बार हुआ कि विधायकों के साथ मीडियाकर्मियों ने भी इस कारर्वाई में भाग लिया।

इस दौरान प्रतीकात्मक अध्यक्ष बने चौधरी ने मंगलवार को हुई घटना की निंदा करते हुए इसे देश के लिए काला दिन बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक महिला विधायक के कपड़े फाड़े गए और उन्हें घसीट कर बाहर निकाला गया वह राज्य सरकार की हिटलरशाही को दर्शाता है।
 

Content Writer

Nitika