"बड़ी-बड़ी योजनाओं के नाम पर महिलाओं को ठगने की कोशिश कर रहा विपक्ष"- विजय कुमार चौधरी
Saturday, Sep 06, 2025-11:26 AM (IST)

पटना: बिहार के जल संसाधन मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल महिलाओं के लिए बड़ी-बड़ी योजनाओं के नाम पर उन्हें ठगने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे हकीकत में कभी पूरा नही किया जाएगा।
विजय चौधरी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि राजद और अन्य विपक्षी दलों ने महिलाओं के लिए बड़ी-बड़ी योजनाओं का वादा किया है, जो कभी पूरी नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव का महिलाओं से किया गया वादा 'माई बहन योजना' उनको गुमराह करने और आगामी विधानसभा चुनावों में उनका समर्थन हासिल करने की एक कोशिश के अलावा और कुछ नहीं है।
जदयू नेता ने कहा, 'यह देखा गया है कि महिलाओं से माई बहन योजना का लाभ पाने के लिए फॉर्म भरने के लिए कहा जा रहा है, जो दिखावा मात्र है।‘‘ उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार पहले ही एक नई योजना 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के नाम से शुरू कर चुकी है, जिसके तहत महिलाओं को शुरुआती 10,000 रुपए दिए जाएंगे और फिर अगले छह महीनों के भीतर अपना उद्यम शुरू करने वाली महिलाओं को दो लाख रुपए दिए जाएंगे।